FIFA World Cup 2018,Belgium vs Japan Highlights:Belgium to face Brazil in Round of8|वनइंडिया हिंदी

2018-07-03 333

Belgium's Nacer Chadli goal took belgium into Quarterfinal of Fifa World cup 2018. Now, Belgium will face Brazil in Round of 8. It was a thriller game as japan had already scored two goals in second half. Belgium was behind with 2 goals. But, defender Jan vertonghen goal gave beglium a good momentum and then fellaini also level the score with one goal.

सोमवार को खेले गये नॉकआउट स्टेज के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले बेल्जियम और जापान के बीच पांच मुकाबले खेले गएथे. जिसमें बेल्जियम को सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल हुई थी. जबकि दो में हार और दो ड्रा हुआ था. कागजी रिकॉर्ड पर जापान का ही पलड़ा भारी था. और इस अहम मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. आखिरी बार बेल्जियम और जापान की टीम 2002 विश्वकप में आमने-सामने हुई थी. जोकि 2-2 से ड्रा रहा था. मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाए और गोल करने के अथक प्रयास भी किये.